भारतीय को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा दिया गया
परोपकार करने वाले भारत के Islamic scholar Sheikh Abubakr Ahmad को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा दिया गया है। वह Sheikh Zayed International Peace Conference के chairman हैं।
संयुक्त अरब अमीरात उनके लिए उनके दूसरे घर जैसा है
Sheikh Abubakr Ahmad ने भी इस बात पर खुशी जाहिर की है और बताया कि संयुक्त अरब अमीरात उनके लिए उनके दूसरे घर जैसा है। उन्होंने यूएई सरकार के द्वारा लागू किए गए शांति और स्थिरता और सद्भाव की तारीफ की है।