दो लोगों के गुम होने के रिपोर्ट के बाद उनकी तलाश जारी है
ओमान में तुफान के बाद अब लोगों को सुरक्षित बचाने का अभियान जारी है। Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने बताया है कि North Al Batinah Governorate में दो लोगों के गुम होने के रिपोर्ट के बाद उनकी तलाश जारी है।
जल्द से जल्द ढूंढने के लिए नई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है
ओमान न्यूज एजेंसी ने अपने बयान में बताया है कि Civil Defence and Ambulance Authority की जांच टीम North Al Batinah Governorate में दो लोगों को ढूंढ रही है। Governorate Police Command भी इस कार्य में मदद कर रही है। उन्हें जल्द से जल्द ढूंढने के लिए नई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।