घरेलू उड़ानों पर आवागमन को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है
सऊदी में घरेलू उड़ानों पर आवागमन को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। General Authority of Civil Aviation (GACA) ने एयरलाइंस को यह निर्देश दिया है कि घरेलू उड़ानों पर आवागमन के लिए Covid-19 vaccine का दोनों डोज लेना जरूरी है।
Exempted category को इस नियम से छूट दी गई है
वहीं GACA ने बताया है कि Exempted category को इस नियम से छूट दी गई है। इतना ही नहीं 10th October 2021 से economic, commercial, cultural, recreational, sports, tourism, scientific या social events, government और private facilities, boarding aircraft और public transportation की सेवाओं का लाभ उठाने के वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है।