live Mahzooz draw को जीत लिया है
दुबई के crane operator ने live Mahzooz draw को जीत लिया है। उन्होंने Dh1 million की राशि अपने नाम कर ली है। 32 वर्षीय बांग्लादेशी प्रवासी Abdul Khader इस जीत के बाद काफी खुश हैं।
इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं
उन्होंने बताया कि वह अभी तक वह इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। पिछले 10 सालों में उन्होंने जितनी भी कमाई की है वह अपने परिवार को भेज देते थे। उन्होंने बताया कि वह महज 3rd ग्रेड तक ही पढ़े हैं, परिवार चलाने के लिए उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।
उनके बच्चे जो चाहे उस फील्ड में जा सकते हैं और अपने सारे शौक पूरे कर सकते हैं
लेकिन अब उनके बच्चे जो चाहे उस फील्ड में जा सकते हैं और अपने सारे शौक पूरे कर सकते हैं। उन्हें लगता था कि हमेशा से उनकी जिंदगी मुश्किल रही है और आगे भी रहेगी लेकिन इस इनाम को जीतने के बाद उनके लिए कई संभावनाएं खुल गई है।
उन्होंने बताया जीते हुए पैसों से सबसे पहले वह अपनी बीवी के लिए सोना खरीदेंगे। वह भाई और पापा की मदद भी करेंगे। अपना घर बनाएंगे और रेंट पर देंगे, ताकि वहां से पैसे आते रहें।