प्रवासियों को कानून के उल्लंघन के जुर्म में गिरफ्तार किया गया
ओमान में फिर से प्रवासियों को कानून के उल्लंघन के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। Royal Oman Police (ROP) ने 12 प्रवासियों को labour and residence laws के उल्लंघन के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली गई है
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि North Al Sharqiyah Governorate की Police Command ने Special Tasks Police के साथ मिलकर 12 प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एशियाई और अफ्रीका के बताए जा रहे हैं। सभी पर labour and residence laws के उल्लंघन का आरोप लगा है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली गई है।