प्राइवेट संस्थान में काम करने के लिए valid work permit और residence visa का होना आवश्यक है
संयुक्त अरब अमीरात में प्राइवेट संस्थान में काम करने के लिए valid work permit और residence visa का होना आवश्यक है। MOHRE ने बताया है कि golden वीजा वालों को भी work permits की जरूरत होगी।
कब दिया जाता है परमिट?
अगर कोई व्यक्ति Golden Visa लेने के वक्त काम नहीं करता है और बाद में काम करना चाहता है तो उसे पर परमिट लेने की जरूरत पड़ती है। इतना ही नहीं जब Golden Visa employee दूसरा जॉब लेता है तब उसे पर परमिट लेने की जरूरत पड़ती है।
इसके अलावा Golden Visa का वर्क परमिट एक्सपायर होने के बाद फिर से रिन्यू करने के समय।