खासकर खाने को लेकर सभी तरह के जाँच किए जा रहे हैं
ओमान में शाहीन तूफ़ान से पीड़ित इलाकों में स्थिरता लाने के लिए प्रयास जारी है। खासकर खाने और पीने को लेकर सभी तरह के जाँच किए जा रहे हैं। किसी के भी स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। Food Safety and Quality Centre (FSQC) की जाँच टीम cyclone Shaheen से पीड़ित इलाकों के कुएं से पानी का सैंपल जाँच कर रही है, ताकि यह पता किया जा सके कि वह पानी पीने लायक है या नहीं।
इसके साथ प्रदूषण की भी जाँच हो रही है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी
FSQC ने अपने बयान में बताया है कि Ministry of Agriculture, Fisheries and Water Resources के तहत इसके साथ प्रदूषण की भी जाँच हो रही है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।