प्रवासियों खासकर कामगारों के बेहतरी, जॉब सिक्योरिटी और वेतन को लेकर बातचीत हुई, मुरलीधरन Abu Dhabi Dialogue में सऊदी के श्रम मंत्री से भी मिलें
भारत के विदेश मामलों के मंत्री V Muraleedharan दुबई पहुंचे
Abu Dhabi Dialogue के Sixth Ministerial Consultation में भाग लेने के लिए भारत के विदेश मामलों के मंत्री V Muraleedharan दुबई पहुंचे हैं।इस दौरान कामगारों के हित के लिए कई बातें की गई।
एक मंत्रिस्तरीय घोषणा के तहत प्रवासियों खासकर कामगारों के बेहतरी, जॉब सिक्योरिटी और वेतन को लेकर बातचीत हुई है। खासकर महिलाओं को ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मुरलीधरन Abu Dhabi Dialogue में सऊदी के श्रम मंत्री से भी मिलें।
श्रम मंत्री से blue-collared workers और महिला कामगारों को हो रही परेशानी को जल्द ही खत्म करने पर बातचीत हुई
सऊदी के श्रम मंत्री से blue-collared workers और महिला कामगारों को हो रही परेशानी को जल्द ही खत्म करने पर बातचीत हुई। Saudi Vision 2030 के तहत सऊदी में 400,000 नौकरी उपलब्ध होगी, जिसका लाभ भारतीय कामगार उठा सकते हैं।