G20 देशों के सम्मेलन में एक अहम बयान दिया है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 देशों के सम्मेलन में एक अहम बयान दिया है। शनिवार को Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 के अंत तक भारत 5 billion Covid-19 vaccines doses को बनाने के लिए तैयार है।
G20 Summit के पहले सेशन के दौरान Global economy और स्वास्थ्य के बारे में चर्चा हुई
बताते चलें कि रोम में G20 Summit के पहले सेशन के दौरान Global economy और स्वास्थ्य के बारे में चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने ‘one-earth one health’, महामारी से निपटने के लिए भारत को नीति और महामारी के दौरान डेढ़ सौ देशों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के बारे में भी बताया।
During my remarks, I highlighted aspects relating to India’s contributions in the global fight against COVID-19, the vision of ‘One Earth, One Health’, furthering innovation in healthcare, need for resilient global supply chains and leveraging technology for human empowerment.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2021