आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है
Bahrain में “Pfizer” vaccine को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। मिली जानकारी के अनुसार Bahrain सरकार ने 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए “Pfizer” vaccine के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।
बच्चों पर इस वैक्सीन के परिणाम को देखने के बाद ही इस वर्ग को वैक्सीन देने का निर्णय किया गया है
National Health Regulatory Authority ने कहा है कि बच्चों पर सुरक्षा की जांच के बाद ही यह फैसला लिया गया है। यह फैसला Clinical Research Committee और स्वास्थ्य मंत्रालय के Immunization Committee के वैक्सीन जांच के बाद ही लिया गया है। बच्चों पर इस वैक्सीन के परिणाम को देखने के बाद ही इस वर्ग को वैक्सीन देने का निर्णय किया गया है।