50th National Day के अवसर पर कोरोना वायरस से बचने के लिए नए दिशानिर्देशों को दिया गया
संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने 50th National Day के अवसर पर कोरोना वायरस से बचने के लिए नए दिशानिर्देशों को दिया गया है। इस मौके पर चार दिन की छुट्टी मिलने वाली है। बुधवार 1 दिसंबर से शनिवार 4 दिसंबर तक Commemoration Day और UAE नेशनल डे के मौके पर छुट्टी दी गयी है।
मंगलवार को National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) ने कहा है कि इवेंट में सिर्फ उन्ही लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज़ ले लिया है और जिनका स्टेटस AlHosn एप्प पर ग्रीन है।
इवेंट में मास्क लगाना और सामाजिक दूरी मेन्टेन करना होगा
साथ ही इवेंट में मास्क लगाना और सामाजिक दूरी मेन्टेन करना होगा। इवेंट में 80 फीसदी से ज्यादा लोगों को आने की अनुमति नहीं है और 96 घंटे के अंदर का किया गया नेगेटिव कोरोना पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा।