परिवारिक मामले को सुलझाने के लिए एक नया कानून लागू
अबु धाबी में नॉन मुस्लिम समुदाय के परिवारिक मामले को सुलझाने के लिए एक नया कानून लागू किया गया है। यह पहला सिविल लॉ है जिसके जरिए नॉन मुस्लिम समुदाय के परिवारिक मामलों को सुलझाने की कोशिश की जाएगी।
नॉन मुस्लिम की छोटी से छोटी पारिवारिक समस्याओं का समाधान
Sheikh Mansour bin Zayed Al Nahyan, Deputy Prime Minister, Minister of Presidential Affairs and Chairman of Abu Dhabi Judicial Department ने इस कानून को जारी किया है ताकि नॉन मुस्लिम की छोटी से छोटी पारिवारिक समस्याओं का समाधान किया जा सके।
सारी प्रक्रिया दो भाषाओं Arabic और English में संपन्न की जायेंगी
बताते चलें कि कोर्ट में सारी प्रक्रिया दो भाषाओं Arabic और English में संपन्न की जायेंगी ताकि भाषा को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस कानून को कुछ चैप्टर में बांटा गया है जिसमें 20 articles हैं। पहले चैप्टर में कानून से जुड़े चैप्टर हैं। दूसरे चैप्टर में तलाक आदि का विवरण दिया गया है।