एक ऑइल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई
सोमवार को Ras Al Khaimah में एक ऑइल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। अधिकारीयों ने बताया कि यह आग Al Jazirah Al Hamra इलाके में लगी थी। आग के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बनती है। Ras Al Khaimah Civil Defence के डायरेक्टर Brigadier-General Mohammed Abdullah Al Zaabi ने बताया कि इस घटना की जानकारी शाम 7.30 बजे मिली।
जानकारी मिलते ही फायर फाइटिंग की टीम वहां के लिए रवाना हो गई
घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटिंग की टीम वहां के लिए रवाना हो गई। Umm Al Quwain से भी अतिरिक्त टीमों को बुलाया गया। आगे की जाँच अधिकारीयों को सौंप दी गई है। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।