पुलिस हमेशा ही हादसों की वजह को ढूंढने और उन्हें कम करने के लिए उत्सुक रहती है
शारजाह पुलिस की Traffic and Patrol Department ने बताया है कि पिछले दस महीनों में यातायात हादसे के कारण हो रही मृत्यु में काफी कमी दर्ज़ की गई है। शारजाह पुलिस के Traffic and Patrol Department के डायरेक्टर Lt Col Mohammed Allay Al Naqbi ने बताया है कि पुलिस हमेशा ही हादसों की वजह को ढूंढने और उन्हें कम करने के लिए उत्सुक रहती है।
लोगों में लापरवाही की कमी की वजह से यातायात हादसों में मृर्त्यु में 75 फीसदी की कमी दर्ज़ कर ली गई है
पुलिस ने बताया है कि लोगों में लापरवाही की कमी की वजह से यातायात हादसों में मृर्त्यु में 75 फीसदी की कमी दर्ज़ कर ली गई है। पुलिस ने कहा है कि हादसों को कम करने के लिए artificial intelligence applications की भी मदद ली जाती है। इसके अलावा वाहन चालकों के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।
वहीँ वाहन चालकों को भी सावधानी बरतना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।