कोरोना के कारण पहले से ही तबाह कामगारों की मांग है कि इस टेस्ट को हटा दिया जाए ताकि उन्हें जरा राहत मिले
संयुक्त अरब अमीरात में India, Pakistan, Nepal, Sri Lanka, और Nigeria के यात्रियों के लिए mandatory Rapid PCR test अनिवार्य कर दिया है। जिसकी वजह से कामगारों को यात्रा के दौरान 4 हजार रुपए अतिरिक्त देने होते हैं। कोरोना के कारण पहले से ही तबाह कामगारों की मांग है कि इस टेस्ट को हटा दिया जाए ताकि उन्हें जरा राहत मिले।
छोटे बच्चों और बुजुर्ग माता पिता के साथ यात्रा करना मुश्किल
छोटे बच्चों और बुजुर्ग माता पिता के साथ यात्रा करना मुश्किल साबित हो रहा है। इसी बाबत सोमवार को भारत में मीटिंग हुई है। इस दौरान मीटिंग के दौरान mandatory rapid PCR test को हटाने को लेकर फैसले पर बातचीत हुई है।
भारतीय यात्रियों इस बाबत सकारात्मक खबर आने के बाद बहुत सहूलियत मिलेगी
Middle East जाने वाले भारतीय यात्रियों इस बाबत सकारात्मक खबर आने के बाद बहुत सहूलियत मिलेगी। यात्रियों को mandatory Rapid PCR test के लिए करीब 4 हजार रुपए लगते हैं। विदेश मामलों के मंत्री से इस बात के लिए अपील की गई है।