दो प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है
ड्रग रखने के आरोप में दो प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर ड्रग रखने का आरोप लगा है। बुधवार को पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
उनके पास से 2.5 kilograms से भी ज्यादा crystal drug जब्त किया गया है
बयान में बताया गया है कि Al Buraimi Governorate Police Command ने एशियाई मूल के दो प्रवासियों को ड्रग रखने और बेचने का आरोप लगाया है। उनके पास से 2.5 kilograms से भी ज्यादा crystal drug जब्त किया गया है।