सऊदी से बाहर हैं उनके लिए एक सुविधा की जानकारी दी गई है
जो भी प्रवासी सऊदी से बाहर हैं उनके लिए एक सुविधा की जानकारी दी गई है। आंतरिक मंत्रालय ने यह बताया है कि Absher platform ने ऐसे प्रवासी जो सऊदी से बाहर हैं उनके exit re-entry visa की सुविधा को बढ़ाने को लेकर बात कही गई है।
exit re-entry visa को बढ़ाने के लिए service visa fee देना होगा
Absher platform से मिली जानकारी के अनुसार exit re-entry visa को बढ़ाने के लिए service visa fee देना होगा। जो सिंगल वीजा के लिए हरेक मंथ 100 riyals होता है और मल्टीपल वीजा के लिए हरेक महिना 200 riyals होता है। इसके लिए प्रवासी का iqama वैध होना चाहिए।