सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान समेत छह देशों से यात्र प्रतिबंध हटाने का एलान किया है। पूरा टीकाकरण कराने वाले इन देशों के नागरिकों को एक दिसंबर से सऊदी में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। सऊदी ने वैश्विक कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया था। अरब न्यूज के मुताबिक, नए दिशा-निर्देश के तहत पूरा टीकाकरण वाले प्रवासियों को सऊदी अरब में सीधे प्रवेश की अनुमति होगी। ऐसे लोगों को प्रवेश से पहले किसी तीसरे देश में 14 दिन क्वारंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस बाबत सभी एयरलाइन को सर्कुलर जारी कर दिया गया
सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) ने बताया है कि इस बाबत सभी एयरलाइन को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। सऊदी ने भारत समेत Indonesia, Pakistan, Brazil, Vietnam और Egypt को डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति दे दी है।
जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
हालांकि, यात्रियों को Institutional quarantine की प्रक्रिया से गुजरना होगा। सारे निर्देश 1 दिसंबर, 2021, 1 AM से लागू हो जाएगा। सभी को नियमों के पालन की अपील की गई है, जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।