6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
ओमान में पुलिस ने बताया है कि 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इन लोगों पर कई नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।
उनपर labour और residence laws के उल्लंघन का आरोप लगा है
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Dhofar Governorate Police Command ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनपर labour और residence laws के उल्लंघन का आरोप लगा है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।