कई अफ्रीकी देशों पर पाबंदी
नए कोरोना वायरस वेरिएंट मिलने के बाद सभी तरफ उड़ानों पर पाबंदी लगनी शुरू हो गई है। सऊदी, यूएई, ओमान और Bahrain ने पहले ही कई अफ्रीकी देशों पर पाबंदी लगा चुके हैं। अब कुवैत ने भी Omicron variant के मद्देनजर 9 अफ्रीकी देशों पर पाबंदी लगा दी है।
KUNA ने बताया है कि यह पाबन्दी रविवार से लागू भी हो जायेगी
बताते चलें कि आधिकारिक न्यूज एजेंसी KUNA ने बताया है कि यह पाबन्दी रविवार से लागू भी हो जायेगी। इन देशों में South Africa, Namibia, Botswana, Zimbabwe, Mozambique, Eswatini, Zambia, Lesotho और Malawi शामिल है।
इन्हें मिलेगी छूट
हालांकि, अगर कोई 14 दिन दुसरे देश में रहकर ट्रांजिट करता है तो उसे प्रवेश की अनुमति है। वही कुवैती को भी प्रवाह की अनुमति होगी लेकिन 7 दिन institutional quarantine में रहना होगा।