वाहन चालकों ने एक नई सुविधा
दुबई में अधिकारियों के लिए वाहन चालकों ने एक नई सुविधा शुरू की है। यह सुविधा UAE National Day के मौके पर दी जा रही है। अधिकारियों ने फ्री पार्किंग सुविधा की घोषणा की है।
1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक मुफ्त में दी जाएगी
यह बताया गया है कि multi-level parking terminals को छोड़कर दुबई की पब्लिक पार्किंग की सेवा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक मुफ्त में दी जाएगी। हालांकि इस बाबत और जानकारी आनी बाकी है।