कई देश इस बाबत कड़े फैसले ले रहे हैं
आज कोरोना वायरस वेरिएंट “Omicron” को लेकर सभी तरफ चर्चा जोड़ों पर है। कई देश इस बाबत कड़े फैसले ले रहे हैं और यात्रा पाबंदी भी लगाई जा रही है। Pfizer BioNTech ने बताया है कि इस वेरिएंट को लेकर जांच जारी है।
बताते चलें कि Pfizer प्रवक्ता ने बताया है कि लगभग 2 सप्ताह के अंदर यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि मौजूदा वैक्सीन इस वेरिएंट पर काम करेगा या नहीं।
(WHO) ने भी इस बाबत मीटिंग रखी
वहीं इसके अलावा Moderna, Johnson and Johnson भी टेस्ट कर रहे हैं। World Health Organization (WHO) ने भी इस बाबत मीटिंग रखी है। हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया है कि नया वेरिएंट “B1.1.529” में अलग तरह का ही प्रोटीन मौजूद है।