31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी जाएगी iqama, visit visas और exit re-entry visas की वैधता, निशुल्क और ऑटोमेटिकली एक्सटेंड कर दिया जाएगा वीजा, किंग के निर्देश पर Jawazat ने शुरू की प्रक्रिया, वीजा की वैधता उन लोगों के लिए बढ़ाई जाएगी जिनके देश से आवागमन पर पाबंदी कोरोना वायरस के कारण लगाई गई थी
फिलहाल ही कई प्रतिबंधित देशों से पाबंदी हटा कर डायरेक्ट उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है
सऊदी ने फिलहाल ही कई प्रतिबंधित देशों से पाबंदी हटा कर डायरेक्ट उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है। लेकिन प्रवासियों के साथ समस्या यह आ रही थी कि तब तक उनकी वीजा की वैधता समाप्त हो जाती जिसके कारण इस पाबंदी के हटने का कोई लाभ नहीं था। लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक प्रवासियों के लिए इस मामले में राहत भरी खबर है।
प्रवासियों का वीजा की वैधता बढ़ाना शुरू कर दिया गया
बताते चलें कि महामहिम King Salman bin Abdulaziz Al Saud के निर्देश पर General Directorate of Passports (Jawazat) ने प्रवासियों का वीजा की वैधता बढ़ाना शुरू कर दिया है। यह कहा गया है कि बिना किसी शुल्क के iqama और exit re-entry visas की वैधता 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी जाएगी।
ऑटोमेटिकली एक्सटेंड कर दिया जाएगा वीजा
ध्यान रहे कि यह वीजा National Information Center (NIC) की मदद से ऑटोमेटिकली एक्सटेंड कर दिया जाएगा। वीजा की वैधता उन लोगों के लिए बढ़ाई जाएगी जिनके देश से आवागमन पर पाबंदी कोरोना वायरस के कारण लगाई गई थी। वहीं visit visas की भी वैधता 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी जाएगी, लेकिन सिर्फ उन देशों के लिए जिनके आवागमन पर पाबंदी कोरोना वायरस के कारण लगाई गई थी।