इस वीकेंड तक सात लोग अलग-अलग वाहन हादसों में घायल हुए
दुबई पुलिस के General Department of Traffic Police ने बताया है कि इस वीकेंड तक सात लोग अलग-अलग वाहन हादसों में घायल हुए हैं। Colonel Jumaa Salem bin Suwaidan, Acting Director of the General Department of Traffic at Dubai Police ने कहा है कि यह सारे हादसे यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हुए हैं।
सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन जरूर करना चाहिए
पुलिस ने बताया है कि वाहनों की ठीक से मरम्मत न होना और वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी न रखना आदि हादसे के कारण हैं। ऐसे में सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।