तीर्थयात्रियों के लिए एक अहम निर्देश दिया गया
सोमवार को सऊदी ने तीर्थयात्रियों के लिए एक अहम निर्देश दिया है। पूर्ण रूप से टीकाकृत तीर्थयात्रियों के लिए यह काफी बड़ी सहूलियत है। यह कहा गया है कि सऊदी में मान्यता प्राप्त vaccine से पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों को अब प्रवेश के बाद quarantine में रहने की जरूरत नहीं है।
इन्हें रहना होगा quarantine में
वहीं अगर तीर्थयात्री World Health Organisation (WHO) के द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन से टीकाकृत है तो उसे तीन दिन के लिए quarantine रहना होगा। फिर negative PCR test रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उमराह करने की अनुमति दी जाती है।