चार दिन के लिए ट्रक के प्रवेश को बैन कर दिया
शारजाह पुलिस ने Khor Fakkan में चार दिन के लिए ट्रक के प्रवेश को बैन कर दिया है। UAE 50th National Day के मौके पर यातायात संबंधी परेशानियां से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।
Eastern Region Police Department ने ट्विटर पर यह जानकारी दी
बताते चलें कि Eastern Region Police Department ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। यह पाबन्दी 30 नवंबर, से 3 दिसंबर तक लागू रहेगा। 4 दिसंबर से फिर से यह पाबन्दी समाप्त हो जाएगी और यातायात नियमित रूप से चलने लगेगा।
सभी ट्रक ड्राइवर सावधान रहने की अपील की गई है। पाबंदी के समय वाहन चालकों को सावधान रहने चाहिए।