नगरपालिका ने अपने वेबसाइट पर rental map की सुविधा लॉन्च किया
शारजाह सिटी नगरपालिका ने अपने वेबसाइट पर rental map की सुविधा लॉन्च किया है। रियल एस्टेट मार्केट के सभी स्टेकहोल्डर को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।
इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है
इस सुविधा से ग्राहकों को सारी जानकारी एक जगह मिलेगी। Director of the Rental Regulation Department, Hamed Al Qayed ने बताया है कि इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। नगरपालिका के वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से Rental Regulation Department की सेवा चुन कर इसकी सुविधा उठा सकते हैं।
साथ ही टेक्स्ट और वीडियो दोनों में यह सुविधा उपलब्ध है। तो अगर आप इस बाबत सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो नगर पालिका की वेबसाइट पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।