फिलहाल ही लंबे समय से बंद आवागमन शुरू हो रहा था
अभी फिलहाल ही लंबे समय से बंद आवागमन शुरू हो रहा था। सभी देश धीरे धीरे पाबंदी हटा रहे हैं। लेकिन अब Omicron Cvoid-19 variant से बचने के लिए फिर से पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। दुबई के अमीरात एयरलाइन ने कहा है कि Covid‑19 के कारण फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में इन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
हालांकि, टैक्स में बदलाव नहीं होगा लेकिन रिबुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा
यात्रियों को ‘Manage A Booking’ के जरिए फ्लाइट बुकिंग को चेंज कर सकते हैं या रिफंड के लिए आवेदन दे सकते हैं। हालांकि, टैक्स में बदलाव नहीं होगा लेकिन रिबुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। 12 अक्टूबर, 2021 से लेकर 31 मई, 2022 को हुई टिकट बुकिंग को बचा कर रखें क्योंकि बिना किसी शुल्क के टिकट की वैधता 24 महीने के लिए वैध होता है।
अगर आपने Emirates से डायरेक्ट टिकट बुक किया है तो इसकी वैधता अपने आप बढ़ा दी जाएगी
वहीं October 1, 2020 से लेकर March 31, 2021 तक बुक किया गया टिकट जिसमें May 31, 2022 तक की यात्रा कर सकते हैं, ऐसे टिकट टिकट की वैधता 36 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। अगर आपने Emirates से डायरेक्ट टिकट बुक किया है तो इसकी वैधता अपने आप बढ़ा दी जाएगी। वहीं अगर फ्लाइट कैंसिल नही हुई है तो आप रिफंड के लिए आवेदन दे सकते हैं।