कोरोना वायरस के 43 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट देते हुए बताया है कि सऊदी में सोमवार को कोरोना वायरस के 43 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं, वहीं 26 मरीज़ ठीक हुए हैं और 1 मरीज़ की मृत्यु हुई है। यह आंकड़ा पहले आ रहे मामलों से ज्यादा है।
नियमों के उल्लंघन पर सख्त सजा का प्रावधान है
मंत्रालय ने कहा है कि सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। अब तक सऊदी में कुल 549,955 संक्रमण दर्ज किए गए हैं। कुल 8,845 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। सभी को नियमों का पालन करना होगा। वहीं 539,082 मरीज भी ठीक हुए हैं।