दो वेयरहाउस में आग लग गई
मंगलवार दोपहर दुबई में दो वेयरहाउस में आग लग गई। यह घटना Deira में Salah Al Din metro station के पास हुई। घटना की जानकारी मिलते ही फाइरफाइटर की टीम 6 मिनट में मौके पर पहुंच गई।
दोनों वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक सामान था
बता दें कि दोनों वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक सामान था। आग का गुब्बार साफ देखा जा सकता है। अभी मामले की जांच होनी बाकी है। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। काला धुआं चारों तरफ फैल गया था।