बैंक को लेकर अलग ही वीकेंड प्लान बनाया गया है
UAE में बैंक को लेकर अलग ही वीकेंड प्लान बनाया गया है। सेंट्रल बैंक ने सभी बैंकों को यह आदेश दिया है कि बैंकों को सप्ताह में 6 दिन खुला रखना होगा। गुरुवार को लोकल मीडिया ने बताया है कि बैंक को शुक्रवार को भी खुला रखना होगा।
बैंक वर्किंग टाइम को लेकर नए कानून के हिसाब से डिसीजन के सकते हैं
हालांकि, बैंक वर्किंग टाइम को लेकर नए कानून के हिसाब से डिसीजन के सकते हैं। सभी बैंक को सप्ताह में 6 दिन हर रोज करीब 5 दिन काम करने का आदेश दिया गया है।