वैधता का जांच किया जा सकता है
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने बताया है कि Absher platform के जरिए exit और re-entry visa की वैधता का जांच किया जा सकता है।
यह वैधता सिर्फ उन्हीं देशों के लिए बढ़ाई गई है जिनपर कोरोना के कारण पाबंदी लगी हुई थी
बता दें कि यह वैधता सिर्फ उन्हीं देशों के लिए बढ़ाई गई है जिनपर कोरोना के कारण पाबंदी लगी हुई थी जैसे कि Brazil, Indonesia, Pakistan, Turkey, Leabanon, Egypt, India, Ethiopia, Vietnam, Afghanistan, South Africa, Zimbabwe, Namibia, Mozambique, Botswana, Lesotho, Eswatini आदि।
जवाजात ने 31 जनवरी 2022 तक residence permit (iqama), exit और re-entry visas को निशुल्क बढ़ाने का ऐलान किया है ताकि इन देशों के यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।