बॉर्डर पर स्कैनर्स लगा दिए गए हैं
दुबई और अबु धाबी के बॉर्डर पर स्कैनर्स लगा दिए गए हैं। बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा को जारी रखना काफी आवश्यक है। इसी के मद्देनजर बॉर्डर पर स्कैनर्स को लगाया गया है ताकि प्रवेश करने वाले में कोविड के लक्षण है कि नहीं इस बात की पुष्टि की जा सके।
स्कैनर्स बहुत सारे पब्लिक प्लेस पर भी लगाए गए हैं
बताते चलें कि Abu Dhabi Crisis, Emergencies and Disaster Management Authority के आदेश के मुताबिक EDE scanners लगाए गए हैं। इसी तरह के स्कैनर्स बहुत सारे पब्लिक प्लेस पर भी लगाए गए हैं। स्वस्थ व्यक्ति का टेस्ट करने पर स्कैनर का स्क्रीन ग्रीन हो जाता है।
संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो सैंपल free rapid antigen test के लिए भेज दिया जाता है जिसका रिजल्ट 20 मिनट आ जाता है
अगर किसी में संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो सैंपल free rapid antigen test के लिए भेज दिया जाता है जिसका रिजल्ट 20 मिनट आ जाता है। अगर रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो Abu Dhabi का होने पर 10 दिन आइसोलेशन में रहना होगा और दूसरे अमीरात का होने पर वापस वहीं लौटना होगा।