इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर सोने की बड़ी खेप कस्टम विभाग ने बरामद की है। जिस यात्री के पास से यह खेप बरामद हुई है, उसे कस्टम विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। इतनी बड़ी खेप की बरामदगी के कारण कस्टम विभाग इस पूरे प्रकरण की तह में जाने के लिए घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़कर इस गिरोह को खंगालने में जुट चुका है।
बरामद सोने का कुल वजह 1.80 किलोग्राम है।
हाल- फिलहाल एयरपोर्ट पर बरामद सोने की यह खेप सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस आरोपित यात्री के पास से सोना बरामद किया गया है, वह भारतीय है। वह दुबई से से विमान के द्वारा आइजीआइ पर उतरा था। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब आरोपित यात्री का सामान एक्सरे जांच मशीन से गुजारा गया तब उसके हैंड बैग में कस्टम कर्मियों को कुछ संदिग्ध सामान नजर आया।
जब बैग की तलाशी ली गई तो पाया कि सोने के दो बड़े बार अंदर रखे थे। इनमें से एक बार का वजन एक किलोग्राम तथा दूसरे बार का वजन करीब 800 ग्राम था।इतनी बड़ी मात्रा में सोने की बरामदगी के बाद मामले की जानकारी कस्टम कर्मियों की ओर से उच्च अधिकारियों को दी गई।
पूछताछ के दौरान आरोपित यात्री से सोने की खेप के बाबत सवाल पूछे गए। लेकिन आरोपित यात्री कस्टम विभाग को कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बता पाया। सोने की जब्ती के बाद नियमों के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की तहकीकात जारी है। बता दें कि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष काफी अधिक सामने आ रहे हैं।लेकिन कभी कस्टम तो कभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता के कारण आए दिन सोने की खेप को एयरपोर्ट पर बरामद किया जा रहा