चार कंपनियों के 2,794 कामगारों की वित्तीय समस्या को समाप्त कर दिया है
अबु धाबी लेबर कोर्ट ने चार कंपनियों के 2,794 कामगारों की वित्तीय समस्या को समाप्त कर दिया है। लेबर कोर्ट ने कोशिश की कि कामगारों की समस्या जल्द से जल्द सुलझ जाए और उन्हें अपना मेहनताना मिल जाए।
सिस्टम के द्वारा सभी को न्याय दिया गया
बताते चलें कि कोर्ट ने सभी की बातें सुनी और जल्द से जल्द फैसला लेने की बात कही। advanced judicial system सिस्टम के द्वारा सभी को न्याय दिया गया। सभी कामगारों का कुल Dh40 million पैसा फंसा हुआ था, जिसे कोर्ट ने सुलझा लिया है।