फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया
केरल में COVID-19 के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। सोमवार को Chief Minister’s Office (CMO) ने बताया कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

केरल में अब तक करीब 57 Omicron मामलों की पुष्टि हुई है
बताते चलें कि नाइट कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। लेकिन Bars, hotels, clubs, और restaurants को 50 फीसदी क्षमता के साथ इस वक्त संचालन की अनुमति दी गई है। केरल में अब तक करीब 57 Omicron मामलों की पुष्टि हुई है। कर्फ्यू के दौरान beaches, shopping malls, public parks आदि पर अधिकारियों की कड़ी नजर रहेगी।



