अब shopping malls, commercial centers और complexes में प्रवेश को लेकर नए निर्देश
सऊदी में अब shopping malls, commercial centers और complexes में प्रवेश को लेकर नए निर्देश दिए गए हैं। Ministry of Commerce, के प्रवक्ता Abdul Rahman Al-Hussein ने बताया है कि Tawakkalna एप्प का automated health verification service की मदद से शॉपिंग मॉल में वायरस से बचने के लिए एहतियात बरतें जायेंगे।
किसी भी प्रतिष्ठान में जाने से पहले बारकोड पर स्कैन करना जरूरी
बताया गया है कि ग्राहकों को Tawakkalna एप्प के लिए बारकोड को स्कैन करना होगा। किसी भी प्रतिष्ठान में जाने से पहले बारकोड पर स्कैन करना जरूरी है। इसके अलावा सामाजिक दूरी और मास्क लगाना जरूरी है। छोटे स्तर के भी दुकानों को भी नियमों का पालन जरूरी है। ग्राहकों को भी यह समझना होगा कि आप से ज्यादा आपकी सुरक्षा कोई और नहीं कर सकता इसीलिए अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लें।