सऊदी अरब में नए संक्रमण के बाद नहीं करी प्रतिबंध पूरे सऊदी अरब में लागू कर दिए गए हैं. प्रतिबंध इतने कड़े हैं कि अगर कोई प्रवासी जो कम सैलरी में अपना गुजारा करता होगा वह अगर प्रतिबंधों को तोड़ देता है तो उसका घर जा पाना मुश्किल हो जाएगा.
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने नई जानकारी देते हुए आम लोगों को कहां है कि वह लगाए गए नए प्रतिबंधों का पूर्ण रुप से पालन करें और इसे ना तोड़े. केवल मास्क नहीं पहने के लिए पहले 1000 सऊदी रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा.
अगर कोई व्यक्ति बार-बार बिना MASK के पकड़ा जाता है तो उसे एक लाख सऊदी रियाल जो कि लगभग 20 लाख भारतीय रुपए के बराबर होगा का जुर्माना लगाया जाएगा. यह इतनी बड़ी रकम है कि अगर जुर्माने के तौर पर किसी के ऊपर लग गया तो उसे सामान्य रूप से सऊदी छोड़ पाना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा.
The Ministry of Interior (@MOISaudiArabia) warned that hefty penalties will be slapped on those who repeatedly violate the precautionary measures and preventive protocols to stem the spread of coronavirus.https://t.co/gWLorzNU7Q
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) December 31, 2021
वहीं संयुक्त अरब अमीरात में 10 जनवरी से अपने प्रोटोकॉल में बदलाव कर दिया है जिसने कि उसने कहा है कि केवल पूर्ण रूप से वैक्सीन ले चुके लोग हैं संयुक्त अरब अमीरात में दाखिल हो सकेंगे. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में बूस्टर डोज को मंजूरी दी गई है और इसे व्यापक तौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है.