संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से उड़ान भरे हुए एक फ्लाइट लैंड करने के साथ ही लैंड करने वाली पट्टी पर पीछे से टकरा गया जिसके वजह से उसे फिर से टेक ऑफ करके एक राउंड लगा कर लगभग आधे घंटे के अंदर दोबारा से लैंडिंग कराया गया है.
British Airways A350-1000 (G-XWBC, built 2019) experienced tailstrike on landing runway 27L at London-Heathrow AP EGLL). Flight #BA104 from Dubai went around and landed safely on runway 27R about 15 min later. @MZulqarnainBut1 pic.twitter.com/wbXZySb7FE
— JACDEC (@JacdecNew) January 3, 2022
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से उड़ान भरे ब्रिटिश एयरवेज के फ्लाइट ने जब लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने की कोशिश की तो पहली दरमियां उसके पिछले भाग सीधा लैंडिंग वाले पट्टी पर टकरा गई जिसके बाद से विमान को पायलटों ने अपनी सूझबूझ से दोबारा हवा में ले लिया इसके साथ ही विमान के भीतर का माहौल काफी भयभीत हो गया.
लगभग 15 से 20 मिनट के बाद एयरपोर्ट के 1 चक्कर लगाने के बाद विमान में दोबारा से लैंडिंग की कोशिश की और लैंडिंग सफल रहा और लोगों ने विमान से अपने आप को बाहर निकाला. इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है और सारे यात्री और विमान उड़ाने के और केबिन क्रु मेंबर सुरक्षित हैं.