पहले शुक्रवार पर नई पहल की शुरुवात की गई
अबु धाबी के एक प्राइवेट अस्पताल में वीकेंड में बदलाव के बाद पहले शुक्रवार पर नई पहल की शुरुवात की गई है। इस पहल के तहत स्वास्थ्य कर्मचारी और मरीज अस्पताल में ही Friday prayers कर पाएंगे। Abu Dhabi के Mohamed Bin Zayed City के Burjeel Medical City में इस पहल की शुरुवात की गई है।
ऐसा भी सोचा जा रहा है कि आगे भी इस प्रैक्टिस को जारी रखा जाए
बताते चलें कि General Authority of Islamic Affairs and Endowments (Awqaf) की मदद से इस प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी और कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया। ऐसा भी सोचा जा रहा है कि आगे भी इस प्रैक्टिस को जारी रखा जाए।
खासकर मरीज और उनके परिजन इस बात से काफी खुश हैं। बहुत सारे मरीजों को प्रार्थना का अवसर नहीं मिल पाता है उनकी स्थिति ऐसी नही होती है कि वह पारंपरिक तरीके से सब कुछ कर पाएं लेकिन अब अस्पताल में ही मिली यह सुविधा उनके लिए काफी खुशी की बात है। सभी ने मैनेजमेंट का इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया है।