बढ़ रहे Covid 19 को लेकर नए निर्देश दे दिए गए
सऊदी में भी अब Ministry of Municipal and Rural Affairs and Housing ने बढ़ रहे Covid 19 को लेकर नए निर्देश दे दिए हैं। “Weqaya (Public Health Authority)” के द्वारा रेस्तरां और कैफे के लिए जरूरी निर्देशों के पालन के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है।
इन नियमों का पालन होगा आवश्यक
बताते चलें कि नियम के अनुसार रेस्तरां के अंदर खाना खाने की अनुमति है। खाना और पानी पीने के अलावा हर समय मास्क लगाए रखना जरूरी है। Restaurants staff को भी हर समय मुंह और नाक ढककर रखना होगा। अल्कोहल वाला hand sanitizers का इस्तेमाल करना होगा।
साथ ही electronic food menus का इस्तेमाल करना होगा। टेबल के बीच तीन मीटर की दूरी के साथ लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।