Jalpaiguri में Bikaner-Guwahati Express डिरेल
Inspector General of Police (IGP) North Bengal, DP Singh ने बताया है कि गुरुवार को बंगाल के Jalpaiguri में Bikaner-Guwahati Express डिरेल हो गई जिसके बाद भयानक हादसा हो गया।
बताते चलें कि उन्होंने कहा है कि अब तक चार लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है और 40 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। फंसे लोगों को निकलने के लिए National Disaster Response Force (NDRF) की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। Guneet Kaur, Chief PRO, North-East Frontier Railway, Guwahati ने बताया कि यह घटना शाम 5 बजे हुई और दस कोच इससे प्रभावित हुए हैं। भारतीय रेलवे ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को Rs 5 lakh दिया जाएगा।