12 तरह के नए वर्क परमिट वीजा
यूएई में नए लेबर लॉ के अंतर्गत महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice-President and Prime Minister of the UAE and Ruler of Dubai, ने 12 तरह के नए वर्क परमिट वीजा का स्वागत किया है। नए नियमों के मुताबिक कामगारों को बहुत तरह की सुविधाएं दी गई है।
लेबर लॉ में अनेकों तरह के नियमों में बदलाव किया गया है
बताते चलें कि नए लेबर लॉ में अनेकों तरह के नियमों में बदलाव किया गया है ताकि सभी कामगारों के अधिकारों का हनन न हो सके। मीटिंग के दौरान sports councils, federations, Olympic committees पर भी ने कानून को मंजूरी दी गई है।