सैकड़ों भारतीय प्रवासी अपने Plane के सीट पर बैठ चुके थे. तभी कुछ ही देर में एक संयोग सबको हैरत में डालने वला था. दुबई AIRPORT पर हुए इस बड़ी गलती पर तुरंत जाँच के आदेश जारी कर दिए गये हैं.
दुबई एयरपोर्ट पर रविवार को भारत आ रहे दो विमान आपस में टकराते-टकराते बाल-बाल बच गए। दोनों विमान एक ही रनवे पर पांच मिनट के अंतराल में उड़ान भरने को तैयार थे। समय रहते चूक पकड़ ली गई, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई। मामले की जांच शुरू हो गई है।
दुबई से हैदराबाद की ओर जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने वाला था कि चालक दल ने एक विमान को उसी दिशा में तेज गति से आते देखा। दूसरा विमान बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला था। समय रहते एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दोनों विमानों के पायलटों को सूचित कर दिया। बेंगलुरु जाने वाले विमान ने उड़ान भरी और हैदराबाद जाने वाले विमान को किनारे कर दिया गया।