अमीरात को ग्रीन लिस्ट से बाहर कर दिया
फिलिपिंस ने संयुक्त अरब अमीरात को ग्रीन लिस्ट से बाहर कर दिया है। यानी कि अब यूएई से फिलिपिंस जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। यात्रियों के लिए आवागमन उतना आसान नहीं होगा जितना कि पहले था।
Covid 19 से जुड़े नए प्रोटोकॉल भी जारी
बताते चलें कि फिलिपिंस ने यूएई को red लिस्ट में भी नहीं रखा है। इंटर एजेंसी टास्क फोर्स ने कह है कि यह लिस्ट 16 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा। इसके अलावा फिलिपिंस ने यात्रियों पर लगी होने वाले Covid 19 से जुड़े नए प्रोटोकॉल भी जारी कर दिए हैं। जैसे कि येलो लिस्ट देशों से आने वाले यात्रियों को प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश के पांचवे दिन भी पीसीआर टेस्ट कराना होगा।