एक नई सहूलियत मिलने वाली है
अगर किसी वाहन चालक पर ढ़ेर सारा जुर्माना लगाया गया है और वह एक बार में जुर्माना भरने के काबिल नहीं है तो अब उसे एक नई सहूलियत मिलने वाली है। अब यातायात जुर्माना इंस्टॉलमेंट में भी भरा जा सकता है। दुबई पुलिस ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया है कि अपने बैंक के द्वारा ट्रैफिक जुर्माना इंस्टॉलमेंट में भरा जा सकता है।
3, 6 और 12 महीने में इंस्टॉलमेंट में जुर्माना भरा जा सकता है
बताते चलें कि 3, 6 और 12 महीने में इंस्टॉलमेंट में जुर्माना भरा जा सकता है।
• Emirates NBD
• Abu Dhabi Commercial Bank
• First Abu Dhabi Bank
• Emirates Islamic Bank
• Commercial Bank International
• Dubai Islamic Bank
• Standard Chartered Bank
• Commercial Bank of Dubai
• Finance House
इन सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट किया जा सकता है। जुर्माने की राशि Dh5,000 से कम नहीं होनी चाहिए और कंपनी के लिए Dh20,000 से कम नहीं होनी चाहिए। टोटल जुर्माने का 25 फीसदी जमा करना होगा। इसके लिए बैंक से कॉन्टैक्ट करना होगा।