एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा
दुबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। दोनों ही उड़ानें भारत आने के लिए तैयार थी। EK-524 Dubai से Hyderabad 9:45 PM में टेक ऑफ करने वाली थी और EK-568 भी Dubai से Bengaluru के लिए रवाना होने वाली थी। दोनो उड़ानें एक ही रनवे से टेक ऑफ करने वाली थी।
दोनों उड़ानों के प्रस्थान के बीच पांच मिनट का अंतर था
बताते चलें कि दोनों उड़ानों के प्रस्थान के बीच पांच मिनट का अंतर था। EK-524 Dubai-Hyderabad टेक ऑफ करने वाली थी तभी अचानक एक और एयरक्राफ्ट तेजी से आ रही थी। फिर उड़ानों को रोकने की कोशिश की गई, गति कम की गई। Hyderabad-bound Emirates flight टैक्सी बे में गई
पिछले रविवार को अगर यह हादसा नहीं टलता तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। अधिकारियों की सूझबूझ ने कई लोगों की जान बचा दी वरना हादसा भयंकर हो सकता था।