Rawdah Al-Sharifa में प्रार्थना करने के लिए परमिट की आवश्यक
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने बताया है कि प्रोफेट्स मस्जिद के Rawdah Al-Sharifa में प्रार्थना करने के लिए परमिट की आवश्यकता होगी। Rawdah Al-Sharifa में केवल दस मिनट के लिए रुका जा सकता है।
Messenger tomb अभी फिलहाल केवल पुरुषों के लिए
इसके अलावा तीर्थयात्री का “Tawakkalna” application पर इम्यून स्टेटस होना चाहिए। इसके अलावा दोबारा उमराह दस दिन के बाद ही किया जा सकता है। वहीं तारिख के 4 घंटे पहले भी उमराह परमिट को कैंसिल किया जा सकता है। खबर हो कि Messenger tomb अभी फिलहाल केवल पुरुषों के लिए ही सुविधा दे रहा है।