ईरान समर्थित विद्रोहियों के द्वारा हमला
अबु धाबी के हवाई अड्डे के पास ईरान समर्थित विद्रोहियों के द्वारा किए गए हमले की कड़ी निन्दा की जा रही है। आपको बता दें कि राजधानी अबु धाबी के हवाई अड्डे के पास हुए हादसे में दो भारतीयों की जान चली गई थी। यूएई की तरफ से भारत को इस मामले पर सांत्वना भी दी गई है। इस हमला में एक पाकिस्तानी की भी मृत्यु हुई है।


मारे गए दो भारतीयों की पहचान कर ली गई
इस बाबत मंगलवार को भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है। यह बताया गया है कि इस संदिग्ध ड्रोन हमले में मारे गए दो भारतीयों की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा 6 लोग घायल भी हुए थे जिनमे दो और भारतीय शामिल हैं। दोनों को उपचार के उपरांत अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिल चुकी है।
Of the 6 injured, 2 are Indian nationals. After receiving medical treatment they were discharged yesterday night.
We thank the UAE Government @MoFAICUAE & @AdnocGroup for their support. @DrSJaishankar @MEAIndia @cgidubai @IndianDiplomacy @vipulifs @PMOIndia @IndiaUNNewYork (2/2)— India in UAE (@IndembAbuDhabi) January 18, 2022
सऊदी ने सना में विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए हमला किया
इस तरह की हमलों की जितनी भी निंदा की जाए कम है। हमलावर मासूम निवासियों को निशाना बनाकर राष्ट्र की ताकत कमजोर करने की ताक में रहते हैं। सऊदी ने भी इस पर कड़ा कदम उठाया है और कहा है कि वह यूएई के साथ है। इसके जवाब के लिए सोमवार देर रात सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन की राजधानी सना में विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया।

– सऊदी हमले में ध्वस्त हुआ सना।



