सरकारी अधिकारियों ने Covid 19 के कारण लगी पाबन्दी में छूट की जानकारी दी
शुक्रवार को भारत के सरकारी अधिकारियों ने Covid 19 के कारण लगी पाबन्दी में छूट की जानकारी दी है। अधिकारियों का कहना है कि अब संक्रमण में कमी दर्ज की जा रही है और यही कारण है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया जाएगा।
प्राइवेट ऑफिस में आधे कर्मचारियों को काम की भी अनुमति दे दी गई
इतना ही नहीं इसके अलावा प्राइवेट ऑफिस में आधे कर्मचारियों को काम की भी अनुमति दे दी गई है। कम होते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत अपनी मंजूरी भी दे दी है। दिल्ली भी पिछले दो सालों से Covid का अड्डा बना हुआ है, ऐसे में कड़े फैसले नही लिए जायेंगे तो आंकड़े डरावने हो सकते हैं।
खबर हो कि Omicron variant को लेकर दिल्ली में यह सारी पाबंदी लगाई गई थी लेकिन बिजनेस में नुकसान होता देख गुस्साए दुकानदारों ने पाबंदी हटाने के लिए धरना प्रदर्शन कर दिया।